महाव नाले में तैरता मिला युवक का शव, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
बुजुर्ग मां-बाप के लाठी का सहारा था मृतक सुरेंद्र, मौत के बाद पत्नी व बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रतनपुर/महराजगंज। बरगदवा थाना क्षेत्र के अमहवा व दोगहरा के बीच पुल के पास महाव नाले में शनिवार की सुबह करीब 6 बजे तैरता हुआ एक शव बरामद हुआ है। नाले में भैंस नहलाने गए लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाल दिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। वहीं शव का पहचान सुरेंद्र भारती पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) टोला इमलिहवा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) टोला इमलिहवा निवासी सुरेंद्र भारती पुत्र रघुनाथ प्रसाद (28) बीते शुक्रवार को महाव नाले पर चल रहे मरामद कार्य में गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने गया था। वहीं शाम को करीब पांच बजे छुट्टी होने के बाद सभी मजदूर घर वापस चले आए लेकिन सुरेंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जब काफी देर तक सुरेंद्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी। परिजन रिस्तेदारी व गांव व आसपास के लोगों से पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। वहीं शनिवार की सुबह महाव नाले में कुछ लोग भैंस नहला रहे थे तभी लोगों की नजर शव पर पड़ी।
भैंस नहला रहे लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाला तथा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर बरगदवा व परसामलिक दोनों थाने की पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं फोरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। युवक का शव बरगदवा क्षेत्र में होने के कारण बरगदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुरेंद्र तीन बहन रीता, पूनम, झिनकी तथा छोटा भाई रवि आदि में दूसरे नंबर का था। सुरेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मां-पापा के बुढ़ापे का सहारा था मृतक सुरेंद्र
मृतक सुरेंद्र अपने बुजुर्ग पिता रघुनाथ प्रसाद व माता पार्वती के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा था। सुरेंद्र घर का बड़ा बेटा होने के कारण उसके ऊपर घर की पूरी जिम्मेदारी थी। ऐसे में बड़े पुत्र के मौत से बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है सदमें को लोग सहन नही कर पा रहें हैं जिससे बुजुर्ग माता-पिता रो-रोकर बेहोश हो जा रहे हैं।
सुरेंद्र की मौत से पत्नी व बच्चों का बुरा हाल
सुरेंद्र की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मचा हुआ है ऐसे में सुरेंद्र के मौत के बाद पत्नी पिंकी व दो बच्चे शिवा (5) अंकुश (1) के सर से पिता का साया मिट गया। पत्नी रो-रोकर बेहोश हो जा रही है तो वहीं दोनों बच्चे रो-रोकर अपने पिता को ढूंढ रहे हैं। बच्चों के चीखने व पुकारने से स्थानीय लोगों का दिल दहल जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List