79वें स्वतंत्रता दिवस पर मोहनलालगंज में मॉडल बाल वाटिका उद्घाटन और मियावाकी पद्धति से पौधरोपण
कोराना में बाल वाटिका का शुभारंभ, बरवालिया में 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का सम्मान, देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल, बीडीओ ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश ।
विनीत कुमार मिश्रा
लखनऊ।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खंड मोहनलालगंज में देशभक्ति और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत गोविंदपुर के मजरा कोराना में मॉडल बाल वाटिका का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला "विंदेश्वरी" और खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों में गहरी देशभक्ति की भावना देखने को मिली और कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के जयघोष से गूंज उठा।
खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि "स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों, पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति संकल्प लेने का अवसर देता है।"
इस मौके पर एपीओ मनरेगा उदयराज शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम यादव, विद्यालय की शिक्षिका, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकत्री, नन्हे-मुन्ने बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं ग्राम पंचायत बरवालिया में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत ध्वजारोहण और पौधरोपण के साथ हुई। यहां भी वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबादीन की 105 वर्षीय पत्नी रामदुलारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान त्रिवेणी प्रसाद, सचिव राजेश सिंह और सुनीता पाल, तकनीकी सहायक रामजीत पटेल, ग्राम रोजगार सेविका गुंजन बाजपेई, मनरेगा श्रमिक और ग्रामीणों की मौजूदगी रही ।

Comment List