"हर घर तिरंगा" अभियान में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा

अम्बेडकरनगर।

"हर घर तिरंगा" अभियान 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत आज जनपद में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में यह यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए पटेल नगर तिराहा पर संपन्न हुई।

हाथों में देश की आन, बान और शान — तिरंगा थामे बड़ी संख्या में पुलिस बल, अपर पुलिस अधीक्षकगण आदि ने यात्रा में भाग लिया। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “अभियान का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना है।” उन्होंने सभी नागरिकों से झंडा संहिता के नियमों के अनुरूप अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार  Read More New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel