कोसी कटाव से प्रभावित परिवारों का एसडीओ ने लिया जायजा
सामुदायिक रसोई में 500 पीड़ितों को मिल रहा भोजन
सुपौल | किशनपुर प्रखंड अंतर्गत दुबीयाही पंचायत के बेलागोट में कोसी नदी के तेज कटाव से विस्थापित हुए परिवारों की स्थिति का जायजा मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार ने लिया। उन्होंने कटाव स्थल का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत की।
निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने सामुदायिक रसोई का भी दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से सुविधाओं की जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें पॉलिथीन सीट्स मिल गए हैं और सामुदायिक रसोई में नियमित रूप से अच्छा भोजन उपलब्ध हो रहा है।
वर्तमान में लगभग 20 से अधिक परिवार कटाव से प्रभावित हैं और 50 से ज्यादा पॉलिथीन शीट का वितरण किया जा चुका है। सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन सुबह-शाम मिलाकर 400 से 500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है। अंचल प्रशासन द्वारा गृह क्षति और अन्य नुकसान का आकलन भी पूरा कर लिया गया है, ताकि पीड़ितों को आगे आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

Comment List