पार्टी व जनता का भरपूर समर्थन रहा तो मैं किशनगंज विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगी
विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी: डॉक्टर तारा श्वेता आर्या
किशनगंज: स्त्री रोग विशेषज्ञ सह जन सुराज पार्टी के नेत्री डॉक्टर तारा श्वेता आर्या किशनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है। डॉक्टर तारा श्वेता आर्या ने कहा कि अगर पार्टी टिकट देती है तो वह किशनगंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगी। वही डॉक्टर तारा श्वेता आर्या ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाई हैं। उन्होंने कहा कि किशनगंज का सर्वांगीण विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है। किशनगंज विधानसभा का विकास सिर्फ कागजी तौर पर हुआ है, जमीनी स्तर पर विकास का कोई नाम व निशान नहीं है। इसलिए हमारा मुद्दा विकास और शिक्षा होगा।
लोगों की मूलभूत समस्याओं से प्रशांत किशोर अवगत हुए हैं, उन्हें समस्याओं को दूर करने का काम हमारी और हमारी पार्टी के द्वारा किया जाएगा। हरेक दृष्टिकोण से किशनगंज विधानसभा एवं विधानसभा के अवाम के हित के लिए काम किया जायेगा। वहीं जन सुराज नेत्री डॉक्टर तारा श्वेता ने कहा कि मैं बिना पद पर रहकर भी लोगों की सेवा चिकित्सा के क्षेत्र में कर रही हूं। किशनगंज विधानसभा की महान जनता अगर मुझे मौका देती है तो मैं प्रत्येक क्षेत्र में उनके लिए कार्य करूंगी।

Comment List