साइबर टीम की बड़ी कार्रवाई, आवेदक के फ्राड हुई धनराशि कराई वापस, लोगों ने किया पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा

थाना कोन साइवर टीम का सराहनीय कार्य, लोगों को किया सचेत

साइबर टीम की बड़ी कार्रवाई, आवेदक के फ्राड हुई धनराशि कराई  वापस, लोगों ने किया पुलिस की  भूरि  भूरि प्रसंशा

थाना कोन साइबर टीम द्वारा आवेदक के फ्राड हुई धनराशि 12000/- रुपये उसके मूल खाते में कराया वापस,आवेदक ने किया प्रसंशा

सतीश तिवारी ( संवाददाता) 

कोन / सोनभद्र -

स्थानीय थाना निवासी सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र रंजीत राम निवासी ग्राम खेमपुर थाना कोन जनपद सोनभद्र के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 12000/- की धनराशि ठगी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-155/24 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

जिसके क्रम में साइबर अपराध एंव अपराधियों के नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एंव क्षेत्राधिकारी ओबरा के दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक कोन के कुशल नेतृत्व में थाना कोन की साइबर टीम द्वारा NCRP Portal का अवलोकन करके आवेदक की फ्राड हुई धनराशि को फ्राड खाते में होल्ड कराकर तथा NCRP PORTAL से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके सम्बन्धित बैंक शाखा को जरिए ईमेल पत्राचार करके आवेदक की फ्राड हुई कुल धनराशी 12000/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में सफलता पूर्वक वापस कराया गया।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की घटना होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल या नजदीकी थाने पर रिपोर्ट या cybercrime.gov.in पर लागिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करायें। वहीं आवेदक द्वारा थाना कोन की साइबर टीम की भूरी भूरी प्रसंशा किया। धनराशि वापस कराने वाली टीम में  मुख्य रूप से उ0नि0 वंशराज यादव , का0 अमृताशुराज ,  शिखा कुमारी शामिल रहे।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel