सुपौल में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आगाज
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली
सुपौल। खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुपौल सरथ आर.एस., अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी और उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री अंजू कुमारी भी मौजूद रहीं।
बालक अंडर-16 (800 मीटर दौड़) में सुपौल प्रखंड के ललित कुमार ने 2:27 सेकेंड का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतापगंज के विवेक कुमार (2:37 सेकेंड) द्वितीय और छातापुर के मोहम्मद हसनगीर (2:38 सेकेंड) तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका अंडर-16 (800 मीटर दौड़) में सुपौल प्रखंड की सपना कुमारी ने 3:38 मिनट में प्रथम स्थान, छातापुर की सबिता कुमारी (3:02) ने द्वितीय और मरौना की स्वेता कुमारी (3:11) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई बालिका अंडर-14 (600 मीटर दौड़) में वीरपुर की अंकिता कुमारी ने 2:01 मिनट में जीत दर्ज की, जबकि मरौना की ममता कुमारी (2:09) और राघोपुर की डिंपल यादव (2:10) क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहरबालक अंडर-14 (600 मीटर दौड़) में वीरपुर के कन्हैया कुमार ने 1:40 सेकेंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, त्रिवेणीगंज के हरिओम कुमार (1:46 सेकेंड) और सरायगढ़ भपटियाही के सूरज कुमार (1:47 सेकेंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी चरणों में अन्य खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

Comment List