सुपौल में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आगाज

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली

सुपौल में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आगाज

सुपौल। खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुपौल सरथ आर.एस., अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा  विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्ता  पुष्पा कुमारी और उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री अंजू कुमारी भी मौजूद रहीं।aa

प्रतियोगिता में सुपौल जिले के सभी प्रखंडों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बालक अंडर-16 (800 मीटर दौड़) में सुपौल प्रखंड के ललित कुमार ने 2:27 सेकेंड का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतापगंज के विवेक कुमार (2:37 सेकेंड) द्वितीय और छातापुर के मोहम्मद हसनगीर (2:38 सेकेंड) तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका अंडर-16 (800 मीटर दौड़) में सुपौल प्रखंड की सपना कुमारी ने 3:38 मिनट में प्रथम स्थान, छातापुर की सबिता कुमारी (3:02) ने द्वितीय और मरौना की स्वेता कुमारी (3:11) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई  Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 

बालिका अंडर-14 (600 मीटर दौड़) में वीरपुर की अंकिता कुमारी ने 2:01 मिनट में जीत दर्ज की, जबकि मरौना की ममता कुमारी (2:09) और राघोपुर की डिंपल यादव (2:10) क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।

Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर Read More Haryana: हरियाणा में औद्योगिक विकास की रफ्तार होगी तेज, KMP एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बसेंगे 5 नए शहर

बालक अंडर-14 (600 मीटर दौड़) में वीरपुर के कन्हैया कुमार ने 1:40 सेकेंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, त्रिवेणीगंज के हरिओम कुमार (1:46 सेकेंड) और सरायगढ़ भपटियाही के सूरज कुमार (1:47 सेकेंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज

aaa
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी चरणों में अन्य खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel