सावन खत्म, मांसाहारी बाजार में उमड़ी भीड़ – ऊंचे दाम और कम वजन से ग्राहक नाराज़
मूल्य और वजन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी
बिहार के सुपौल जिले अंतर्गत त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित मांसाहारी बाजार में रविवार को सावन समाप्त होते ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मटन, मछली और मुर्गा खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं।
ग्राहक संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार,राजकुमार,वरुण कुमार, सरवन यादव, रवि शंकर यादव, प्रवेश कुमार, मखुश कुमार ने कहा, "त्योहार या मौकों पर कीमत बढ़ना समझ में आता है, लेकिन यहां तो खुलेआम लूट हो रही है।"
बबीता कुमारी रानी देवी अरुणा देवी रूपा देवी ग्राहक ने शिकायत की, "कई दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर भी सही वजन नहीं दे रहे, जिससे ग्राहकों को भारी नुकसान हो रहा है।"
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे व्यापारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बाजार में नियमित निरीक्षण कर मूल्य और वजन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी बंद हो।
Read More रामजग बनाम श्रीपति प्रकरण : 14 साल पुरानी जमीनी लड़ाई का हुआ अंत, अदालत ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला रिपोर्ट-: जितेंद्र कुमार "राजेश"

Comment List