टूण्डला रेलवे स्टेशन को मिली जानकी धाम मन्दिर सीतामढ़ी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

टूण्डला रेलवे स्टेशन को मिली जानकी धाम मन्दिर सीतामढ़ी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला -

दिल्ली से चलकर सीतामढ़ी बिहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस नई ट्रेन का ठहराव टूण्डला रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। सीतामढ़ी- दिल्ली- सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या:14047/14048  का दिल्ली जंक्शन से 9 अगस्त 2025 को स्थाई संचालन प्रारंभ हो गया है तथा यह गाड़ी 10 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी से चलकर टूण्डला रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन सायंकाल 5:20 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलकर टूण्डला रेलवे स्टेशन पर इसके पहुंचने का समय सायंकाल 4:53 बजे रहेगा।
 
जाने एवं वापसी दोनों में 2 मिनट का ठहराव टूण्डला रेलवे स्टेशन पर दिया गया है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति  उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने मां जानकी धाम मन्दिर सीतामढ़ी के लिए टूण्डला एवं आसपास जनपद के निवासियों को ट्रेन की सौगात पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि टूण्डला रेलवे स्टेशन अब लगभग देश के ज्यादातर धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों से जुड़ गया है। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद जंक्शन, टूण्डला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, रक्सौल जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर दिया गया है।
टूण्डला रेलवे स्टेशन को मिली जानकी धाम मन्दिर सीतामढ़ी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
 
अमृत भारत ट्रेन की खासियत
 
अमृत भारत एक्सप्रेस 2.0 ट्रेन के कोच में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इनमें हवाई जहाज की तर्ज पर रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप, एयर स्प्रिंग बॉडी जैसी सुविधाएं हैं, जिससे सफर आरामदायक होता है। इस ट्रेन के शौचालय में इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर और एरोसॉल आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है, जिससे स्वच्छता रहेगी।
 
शौचालयों के निर्माण में शीट मेटल कंपाउंड सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे रख-रखाव आसान होगा। अमृत भारत 2.0 ट्रेन में 130 किमी/घंटा रफ्तार देने की क्षमता है। भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार ट्रेन में सेमी-ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जो न केवल यात्रा को सुगम बनाता है, बल्कि कनेक्शन को भी सुविधाजनक बनाता है।
 
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel