दुद्धी, म्योरपुर, विण्ढमगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दुद्धी निवासी शंभू खरवार की गला रेतकर हत्या करने वाले एवं 25,000 रुपये के इनामिया था अभियुक्त गुड्डू उर्फ जाहिद

दुद्धी,  म्योरपुर,  विण्ढमगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त  को किया गिरफ्तार

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में अपराधी ढेर

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

बृहस्पतिवार 07.08.25 को समय लगभग 15:30 बजे थाना दुद्धी पर आवेदिका सोनी कुमारी पुत्री शंभू खरवार निवासिनी ग्राम भिसुर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र (हाल पता – अमवार पुनर्वास कॉलोनी, थाना दुद्धी) द्वारा सूचना दी गई कि उसके पिता शंभू खरवार पुत्र लखपत उम्र लगभग 42 वर्ष को गुड्डू उर्फ जाहिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम खजूरी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा गांव बाघाडू में भीसुर मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर सिधवा डामर के समीप समय लगभग 13.30 बजे एकांत स्थान पर बुलाकर धारदार हथियार (चाकू) से गले पर प्रहार करके घायल कर मौके से फरार हो गया।

IMG_20250809_145858

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घायल शंभू खरवार को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी दुद्धी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर बताकर घायल को जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज हेतु रेफर किया गया । इलाज के दौरान शंभू खरवार की मृत्यु हो गयी । प्रकरण के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-222/2025 धारा 103(1) बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

उक्त घटना के सम्बन्ध में अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा फरार चल रहे गुड्डू उर्फ जाहिद की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की गठित 03 टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । 

IMG_20250809_145918

जिसके क्रम में शनिवार दिनांक 09.08.2025 समय करीब 05.45 बजे थाना दुद्धी पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि हत्या कर फरार चल रहे अभियुक्त गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद कनहर नदी की घाटी में ग्राम जावर क्षेत्र में छिपा हुआ है जिस पर गठित टीम मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त की तलाश करते हुए कनहर नदी पुल के पास शंकर जी के मंदिर के पीछे पुरानी रोड पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा और पुलिस ने टीम उसका पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर असलहे से फायर किया गया।

Polish_20250809_153045158

जिसपर पुलिस की टीम ने आत्मरक्षार्थ की जवाबी कार्यवाही में उक्त व्यक्ति के बाएं पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया । पूछताछ करने पर घायल ने अपना नाम गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम खजूरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र बताया । घायल अभियुक्त गुड्डू उर्फ जाहिद को ईलाज हेतु सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहाँ वह ईलाजरत है । अभियुक्त गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद उम्र करीब 41 वर्ष निवासी खजूरी, थाना दुद्धी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया ।

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी मय पुलिस टीम , प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल, थाना विण्ढमगंज, मय पुलिस टीम , .थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, थाना म्योरपुर, मय पुलिस टीम शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel