महीनों से चल रहे उफापोह खत्म, प्रधानाचार्य बने डॉ. हेमंत कुमार
सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और संस्थान के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई
त्रिवेणीगंज , स्वतन्त्र प्रभात
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव, शिक्षाविद सदस्य जितेंद्र कुमार अरविंद, पूर्व सचिव कामेश्वर यादव, पूर्व सचिव रामधारी यादव, पूर्व प्राचार्य श्यामानंद सिंह, डॉ. रामानंद सिंह, प्रो. उमाशंकर शर्मा, कामेश्वर प्रसाद यादव, राजेंद्र कुमार यादव, सज्जन कुमार संत, शत्रुघ्न चौधरी, पूर्व मुखिया बसंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार भगत, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. शिवचंद्र प्रसाद यादव, प्रो. रामचंद्र प्रसाद, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो. तरुण कुमार सिंह, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. तपेश्वर कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. कुलानंद यादव, प्रो. राजकुमार यादव, गोपी रमन, डॉ. बबीता कुमारी, डॉ. रंजना कुमारी, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षाविद, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ. हेमंत कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और संस्थान के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई।

Comment List