अमवार में ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
घटना के कारणों की जाँच शुरू , परिजनों में मचा कोहराम
दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी का मामला
नितीश कुमार ( संवाददाता)
दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की भोर लगभग 4 बजे एक दर्दनाक घटना ने पीएससी कैंप को दहला दिया। 39वीं बटालियन की जी कंपनी में तैनात जवान 26 वर्षीय संदीप सिंह खरवार पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी गढ़वार, जिला बलिया, ने ड्यूटी समाप्त होने से महज कुछ मिनट पहले अपने सर्विस गन से खुद को गोली मार ली।बताया जा रहा है कि संदीप गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि रात्रि 2 से भोर 4 बजे तक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे।


बताया जा रहा है कि 5 अगस्त 2025 को वह अमवार में ड्यूटी के लिए आए थे ड्यूटी के अंतिम क्षणों में, अज्ञात कारणों से उन्होंने सरकारी असलहे से अपने गर्दन में गोली चला दी।इसकी जानकारी होते ही अन्य सहकर्मियों ने तुरंत पुलिस वाहन से उन्हें सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोट के चलते संदीप ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही 48वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय फोरेंसिक टीम सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
अधिकारियों के मुताबिक, घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

Comment List