पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, तीन अन्य गिरफ्तार, दो फरार, हथियार व गोली बरामद
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के तिलकर गांव में शुक्रवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को घुटने के नीचे पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से हथियार व गोलियां बरामद की गई हैं।
एसएसपी ने बताया कि मुन्ना मियां के विरूद्ध लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, गोलीकांड और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के परिसर में पत्रकारों को बताया कि रंजीत कुमार सिंह के विरुद्ध भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हो गए। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल दोनों अपराधियों की उपचार कराई जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Comment List