संत माईक्लस एकेडमी में ‘स्पॉट मेहंदी रचाओ’ एवं ‘स्पॉट राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन
प्रबंधन की ओर से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
बेतिया। संत माईक्लस एकेडमी छावनी बेतिया में कल 7/8/250और आज 8/825 को रचनात्मकता, संस्कृति और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्पॉट मेहंदी रचाओ’ एवं ‘स्पॉट राखी बनाओ’ प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, साफ-सफाई, समय-प्रबंधन और थीम से मेल पर अंक प्रदान किए। विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विद्यालय की हेड मैम रेणु शर्मा और प्राचार्या डॉ कु अंजली ने विद्यार्थियों के उत्साह और कलात्मक कौशल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव भी बढ़ाती हैं। उप प्राचार्य विजय विक्टर ने बच्चों के कल्पना, कला और उनके यथार्थता की प्रशंसा की और उन्हें बधाइयां दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शशी रतन, रेणु सोरेंग, तस्मिया खानम, नफीसा शकील, काजल मिश्रा, और उजमा नूर द्वारा किया गया तथा सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन सफल रहा।
स्पॉट राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेता निम्न है
मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता
कक्षा 5
प्रथम – अदिति तिवारी
द्वितीय – आलिया परवीन
तृतीय – श्रेया कुमारी
कक्षा 6
प्रथम – सबरुन निशा
द्वितीय – सुफ़िया नसरीन, आरुश रौशन
तृतीय – खुशी कुमारी, अनन्या कुमारी
कक्षा 7
प्रथम – सना परवीन, स्वर्ण लता
द्वितीय – समायरा जायसवाल, अरफ़ा आरा
तृतीय – अर्पणा कुशवाहा, पूर्वी सिंह
कक्षा 8
प्रथम – मुस्कान वर्मा
द्वितीय – सुरभि यादव
तृतीय – माही कुमारी
कक्षा 9
प्रथम – गीत गुंजन, वर्षा रानी
द्वितीय – अंशिका कुमारी, रिंकी कुमारी
तृतीय – अनन्या कुमारी, अंकिता शर्मा
कक्षा 10
प्रथम – दीक्षा सिंह, इशिका कुमारी
द्वितीय – कोमल चंद्रा, आकृति कुमारी
तृतीय – आशि कुमारी, जुगनू कुमारी
स्पॉट राखी बनाओ प्रतियोगिता के परिणाम
कक्षा- 5
1.अदिति तिवारी
2.आदित्य राज
3.आयुषी कुमारी
कक्षा- 6
1.मोहम्मद सुफिया
2.गरिमा श्रीवास्तव, हरशु कुमार
3.मोहम्मद गुलरेज, जिज्ञासा
कक्षा - 7
1.स्वर्ण लता
2 रौनक 3. प्रतीक
कक्षा - 8
1.पलक वर्मा
2.अमीराह असलम
3.उतपल कश्यप , उजाला
कक्षा - 9
1.गीत गुंजन
2.आकृति कुमारी
3.साक्षी चंद्रा
कक्षा- 10
1.दीक्षा
2.सृष्टि शर्मा
3.कोमल चंद्र

Comment List