खाद खेती सिचाई पर फोकस ,डीएम फूल एक्शन मोड़ में 

जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक में डीएम  ने दिए खाद दुकान के जाँचसख्त निर्देश

खाद खेती सिचाई पर फोकस ,डीएम फूल एक्शन मोड़ में 

सुपौल ब्यूरो 
जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ फसलों, उर्वरक आपूर्ति, सूक्ष्म सिंचाई योजना और पशुपालन से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक 83% खरीफ फसलों का आच्छादन हो चुका है। शेष खेतों में वर्तमान में जूट की फसल लगी है, जो कटाई के बाद 100% आच्छादन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, इस बार खरीफ मौसम में वर्षा कम हुई है, जिसके मद्देनजर किसानों को सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए 31 जुलाई से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। अभी तक 95 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवेदनों की जांच कर समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

उर्वरकों की स्थिति और निगरानी पर फोकस

बैठक में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है—यूरिया 2525 एमटी, डीएपी 2240 एमटी, एमओपी 1492 एमटी और एनपीके 4982 एमटी। उर्वरक वितरण की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित कर लगातार निगरानी की जा रही है।

Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

डीएम कुमार  ने विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच के आदेश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि वास्तविक किसानों को ही उर्वरक मिले।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी

सूक्ष्म सिंचाई और बागवानी योजनाएं भी प्रगति पर

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 506 एकड़ में सूक्ष्म सिंचाई का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 175 कृषकों द्वारा 581.37 एकड़ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 23 कृषकों को 96 एकड़ के लिए कार्यादेश जारी किया गया है। शेष आवेदनों पर जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही नारियल, अंजीर, केला, अमरूद, नींबू आदि फलदार पौधों का वितरण भी जारी है। डीएम ने कहा कि विभाग को पत्र भेजकर पुनः 500 एकड़ का अतिरिक्त लक्ष्य माँगा जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।

पशुपालन विभाग की तैयारियों की समीक्षा

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बरसात में पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के टीकाकरण किए जा रहे हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि पशु चिकित्सीय वाहनों की व्यवस्था को भी पूरी तरह सुचारु रखा जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel