ब्रह्माकुमारी बहनों ने जिला कारागार गुरमा में 196 लोगों को बांधा रक्षासूत्र -बीके सुमन

मानसिक विकार को छोड़ने का संकल्प उपहार में लिया

ब्रह्माकुमारी बहनों ने जिला कारागार गुरमा में 196 लोगों को बांधा रक्षासूत्र -बीके सुमन

जिला में लगातार पांचवें दिन बांधा गया रक्षासूत्र

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 मानवता की सेवा के लिए समर्पित आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रॉबर्ट्सगंज सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर सेवा संकल्प के पांचवें दिन गुरमा स्थित जिला कारागार में 196 लोगों को रक्षासूत्र बांधा गया। जिसमें 150 पुरुष और 42 महिला व 4 बच्चे कैदियों को रक्षासूत्र बांधा गया। बदले में मानसिक विकार छोड़ने का संकल्प उपहार में लिया।

IMG-20250806-WA0511

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की मुख्य सेवाकेंद्र प्रभारी बी•के• सुमन दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की रक्षाबंधन का पर्व हमें मर्यादाओं के बंधन में बंधकर स्वयं को विकारों और नकारात्मक विचारों से मुक्त होने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि जीवन ईश्वर का अनमोल उपहार है। हमारा यह जीवन ही कर्म करने का साधन है।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

IMG-20250806-WA0539

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

अच्छे कर्म करके आप अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं। हम सभी अपने जीवन में किए हुए कर्मों के अनुसार ही उपलब्धियों को प्राप्त करते हैं। उन्होंने सभी बंदीजनों को राखी बांधने के बदले उनसे सबसे अधिक तंग करने वाले मानसिक विकार को छोड़ने का संकल्प पत्र दान में लिया। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था की बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने बन्दीजनों को मोटिवेट करते हुए कहा कि यदि मनुष्य संकल्प ले तो जीवन में मनोवांछित परिवर्तन बहुत सहज हो जाता है। 

इस अवसर पर अरविंद कुमार सिन्हा जेलर,अखिलेश कुमार पाण्डेय डिप्टी जेलर, गंगा प्रसाद डिप्टी जेलर, गौरव कुमार डिप्टी जेलर, गरिमा डिप्टी जेलर, चीफ हेड वार्डन,वीरेंद्र कुमार तिवारी, चीफ हेड सहायक वार्डन काशी प्रसाद और समस्त स्टाफ ने रक्षाबंधन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी•के•प्रतिभा,बी•के•सीता, बी•के•सरोज, बी•के•कविता, बी•के•दीपशिखा, बी•के•डॉ •हरिन्द्र, डॉ अनुपमा सिंह, जूही बहन, पवन भाई, रेखा बहन, ममता बहन ने सक्रिय योगदान दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel