सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, लोगों में अफरातफरी का माहौल
किसानों को उर्वरक न मिलने से किया नाराजगी जाहिर, लोगों ने किया प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग
विकास खण्ड कोन के न्याय पंचायत कचनरवा का मामला
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा में खाद लेने के लिए उमड़ी भीड़ जहाँ लोगों को धक्का मुक्की करते नजर आये। वहीं कुछ किसानों को खाद न मिलने से नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी व्यवस्थाओं को कोसते नजर आये । जिसके क्रम में किसानों ने प्रदेश सरकार से प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कटिवद्ध है वहीं दूसरी तरफ संबंधित विभाग किसानों की मांग को दरकिनार करते हुए किसानों की मांग के सापेक्ष उर्वरक कम भेजी जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। गौरतलब है कि कचनरवा न्याय पंचायत व आठ ग्राम पंचायत में एकलौता सहकारी समिति है जहाँ लगभग दस हजार से उपर किसान हैं जिसे समय पर खाद नहीं मिल पाने के कारण ऊँची दरों पर प्राइवेट दुकानों से खाद क्रय करने को मजबूर हैं।
इस बावत सहकारी समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि किसानों की जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं इस बावत ए आर कॉपरेटिव देवेंद्र सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ। जिसके संबंध में प्रगतिशील किसान बिहारी प्रसाद, राजेश, प्रदीप, रघुवर आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

Comment List