सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, लोगों में अफरातफरी का माहौल

किसानों को उर्वरक न मिलने से किया नाराजगी जाहिर, लोगों ने किया प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग

सहकारी समिति कचनरवा में खाद लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, लोगों में अफरातफरी का माहौल

विकास खण्ड कोन के न्याय पंचायत कचनरवा का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा में खाद लेने के लिए उमड़ी भीड़ जहाँ लोगों को धक्का मुक्की करते नजर आये। वहीं कुछ किसानों को खाद न मिलने से नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी व्यवस्थाओं को कोसते नजर आये । जिसके क्रम में किसानों ने प्रदेश सरकार से प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

IMG-20250806-WA0450

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कटिवद्ध है वहीं दूसरी तरफ संबंधित विभाग किसानों की मांग को दरकिनार करते हुए किसानों की मांग के सापेक्ष उर्वरक कम भेजी जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। गौरतलब है कि कचनरवा न्याय पंचायत व आठ ग्राम पंचायत में एकलौता सहकारी समिति है जहाँ लगभग दस हजार से उपर किसान हैं जिसे समय पर खाद नहीं मिल पाने के कारण ऊँची दरों पर प्राइवेट दुकानों से खाद क्रय करने को मजबूर हैं।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

इस बावत सहकारी समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि किसानों की जरूरत के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं इस बावत ए आर कॉपरेटिव देवेंद्र सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु कॉल रीसिव नहीं हुआ। जिसके संबंध में प्रगतिशील किसान बिहारी प्रसाद, राजेश, प्रदीप, रघुवर आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel