बंगाल से साइकिल पर ध्वजा लेकर पहुँचे श्याम भक्त
स्थानीय श्याम मंदिर में बाबा के दर्शनों को समर्पित अनोखी आस्था यात्रा
सुपौल ब्यूरो
त्रिबेनीगंज श्री श्याम मंदिर आये श्रद्धलुओं ने कहा कि उनकी श्रद्धा यात्रा बिगत 2 अगस्त को रायगंज से प्रारंभ हुई, जो शनिवार को गुलाबबाग के श्याम दरबार होते हुए दलखोला मार्ग से आगे बढ़ी। पूर्णिया के गुलाबबाग में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा अगले दिन फिर शुरू हुई और रविवार दोपहर अररिया में थोड़े विश्राम के बाद आज त्रिवेणीगंज स्थित श्याम मंदिर में दोनों श्रद्धालु पहुंचे।
मालूम हो किकाफी धूमधाम से तीन माह पहले इस श्री श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, और इतने अल्प समय में ही यह स्थान देशभर के श्याम प्रेमियों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।इससे पूर्व भी जदिया से बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धलु निशान यात्रा लेकर आये थे। रायगंज निवासी दिलीप अग्रवाल इससे पूर्व तीन बार रायगंज से खाटूश्याम और सालासर राज्यस्थान धाम की यात्रा भी साइकिल से कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से हर बार नई ऊर्जा मिलती है और इस बार की यात्रा भी अपार शांति और आंतरिक बल के साथ सम्पन्न हुई।
दोनों श्रद्धालु अक्टूबर में एक और लंबी श्याम यात्रा की तैयारी में हैं। मंदिर पहुँचने पर स्थानीय श्याम प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया और मंदिर परिसर “जय श्री श्याम” के उद्घोष से गूंज उठा।
यह यात्रा न केवल शारीरिक परिश्रम की मिसाल है, बल्कि सच्चे भक्ति भाव और आस्था की प्रेरणादायक कहानी भी है।मोके पर कैलाश अग्रवाल, पंकज अगवाल ,दीपक चोखानी ,महेश अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल ,दिलीप अग्रवाल ,रमेश केजरीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Comment List