कुल 1.64 करोड़ की तीन योजनाओं से पुनः शहर की शान बनेगा आज का जर्जर नगर भवन:गरिमा
पूरे नाला निर्माण से परिसर को जल जमाव मुक्त बनाने, पेबर ब्लॉक लगाने और पीसीसी लिंक रोड से इनडोर स्टेडियम और शहीद स्मारक परिसर जोड़ने की तीन योजनाएं की गईं हैं स्वीकृत,
बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार संबंधी कुल 1.40 करोड़ की पुनर्निविदा जारी होने के साथ परिसर को जल जमाव मुक्त करने और सौंदर्यीकरण की कुल तीन योजनाएं नगर निगम बोर्ड से पारित की गईं हैं। महापौर मती सिकारिया ने बताया कि करीब 1,40,46,144 रूपये की लागत वाली दुबारा जारी निविदा पर इच्छुक संवेदक 10 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं।
महापौर ने बताया कि नगर भवन के जीर्णोद्धार और सुविधा विस्तार के साथ दो अन्य योजनाएं स्वीकृत की गईं हैं। इन योजनाओं के तहत पूरे नगर भवन परिसर क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त बनाने के लिए एल आकार में 270 फीट नाला निर्माण की योजना शुरू कर दी गई है। वही इनडोर स्टेडियम और शहीद स्मारक पार्क से जुड़ने वाले कुल 160 फीट पीसीसी सड़क निर्माण के साथ पेबर ब्लॉक लगाने की योजनाओं को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति के आधार पर संबंधित योजनाओं को पूरी करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Comment List