कुल 1.64 करोड़ की तीन योजनाओं से पुनः शहर की शान बनेगा आज का जर्जर नगर भवन:गरिमा

पूरे नाला निर्माण से परिसर को जल जमाव मुक्त बनाने, पेबर ब्लॉक लगाने और पीसीसी लिंक रोड से इनडोर स्टेडियम और शहीद स्मारक परिसर जोड़ने की तीन योजनाएं की गईं हैं स्वीकृत,

कुल 1.64 करोड़ की तीन योजनाओं से पुनः शहर की शान बनेगा आज का जर्जर नगर भवन:गरिमा

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का  वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार संबंधी कुल 1.40 करोड़ की पुनर्निविदा जारी होने के साथ परिसर को जल जमाव मुक्त करने और सौंदर्यीकरण की कुल तीन योजनाएं नगर निगम बोर्ड से पारित की गईं हैं। महापौर मती सिकारिया ने बताया कि करीब 1,40,46,144 रूपये की लागत वाली दुबारा जारी निविदा पर इच्छुक संवेदक 10 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं।

निविदा निस्तारण की प्रक्रिया पूरी करने के आधार पर कार्यादेश प्राप्त कर सकते हैं। महापौर ने बताया कि वर्षों से बदहाल और उपेक्षित महारानी जानकी कुंवर नगर भवन के नव निर्माण के बाद जिला मुख्यालय के बाद यह जिला मुख्यालय की शान और महत्वपूर्ण पहचान के रूप में नगर भवन को जाना जाएगा। टाउन हॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना पूरी होने के बाद जिला मुख्यालय का यह विशाल वातानुकूलित टाउन हॉल बहुत मामूली सरकारी शुल्क के आधार आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाना शुरू कर दिया जाएगा।6ac35a5a-bd2e-4d4b-b8f8-8ac11cf8bca0

महापौर ने बताया कि नगर भवन के जीर्णोद्धार और सुविधा विस्तार के साथ दो अन्य योजनाएं स्वीकृत की गईं हैं। इन योजनाओं के तहत पूरे नगर भवन परिसर क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त बनाने के लिए एल आकार में 270 फीट नाला निर्माण की योजना शुरू कर दी गई है। वही इनडोर स्टेडियम और शहीद स्मारक पार्क से जुड़ने वाले कुल 160 फीट पीसीसी सड़क निर्माण के साथ पेबर ब्लॉक लगाने की योजनाओं को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति के आधार पर संबंधित  योजनाओं को पूरी करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel