भ्रष्टाचारियों की सरकार का होगा अंत, घूस मांगने वालों की अब खैर नहीं: अनिल कुमार सिंह

सदर प्रखंड के बसबिट्टी मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को जन सुराज की जन सभा आयोजित

भ्रष्टाचारियों की सरकार का होगा अंत, घूस मांगने वालों की अब खैर नहीं: अनिल कुमार सिंह

सुपौल। सदर प्रखंड के बसबिट्टी मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को जन सुराज द्वारा जन सभा का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जन सुराज नेता अनिल कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनपुर प्रखंड महिला अध्यक्ष रीति झा, छातापुर संभावित प्रत्याशी अभय सिंह मुन्ना, धीरेन्द्र कुंवर आदि शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सुपौल में अब भ्रष्टाचार और अफसरशाही का अंत होगा। इसके लिए आमलोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में  जिला से पंचायत स्तर तक सभी पदाधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है।दाखिल-खारिज से लेकर आवसीय प्रमाण पत्र  बनाने तक में आमलोगों को रिश्वत देना पड़ता है। काम कोई भी हो लेकिन बिना नजराना के काम नहीं चलता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्ट पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सभा के बाद बसबिट्टी पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त घोषित किया जा रहा है और आज के बाद पंचायत में कोई घूसखोरी नहीं चलेगी। इसके लिए आमलोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने लोगों से घूस मांगने की स्थिति में प्रशासन से शिकायत करने और इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर उन्हें इसकी सूचना देने की अपील की। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर के पदाधिकारियों के नाम घूस ना लेने की चेतावनी भी जारी की।उन्होंने कहा कि इस सभा के बाद भी अगर कोई पदाधिकारी घूस की डिमांड करेंगे तो उनपर कार्रवाई तय है।64476a5d-ddb1-4eeb-a6b5-13f44874b357

सभा के माध्यम से सरकार पर साधा निशाना:

जन सुराज नेता अनिल कुमार सिंह ने वर्तमान हालात पर भी चर्चा की। कहा कि आज के समय में करीब हर घर से एक व्यक्ति अपने परिवार और बच्चों को छोड़ प्रदेश में काम कर रहे हैं।बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है तो मोटे ब्याज दर पर लोन देकर सरकार गरीबों का खून चूस रही है। कहा कि मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव खुद को भले ही ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में अधिकारी घूसखोरी करते पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों का हक बड़े अधिकारी खा रहे थे। लेकिन बरैल और सुखपुर की सभाओं में जन सुराज ने भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत की घोषणा की थी। उसी का असर है कि डीएम ने संज्ञान लेकर डीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार आने के बाद बदलाव तय है। नवंबर में सरकार बनने के बाद किसी को भी नौकरी के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना होगा। यही नहीं हर परिवार को जन सुराज की सरकार में हर महीने 20 हजार तक का लाभ दिया जाएगा। 

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

सैकड़ों लोगों का बनाया गया परिवार लाभ कार्ड

Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं  Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

सभा के माध्यम से सोमवार को बसबिट्टी पंचायत में जन सुराज परिवार लाभ कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। जन सभा के दौरान सैकड़ों लोगों का जन सुराज परिवार लाभ कार्ड बनाया गया। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुपौल विधानसभा के हर परिवार को परिवार लाभ कार्ड दिया जाएगा। एक परिवार से एक परिवार लाभ कार्ड बनेगा। जन सुराज की सरकार बनते ही कार्डधारी को नवंबर से ही पांच तरह का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जन सुराज की सरकार में हर महीने एक परिवार को 20 हजार तक का लाभ मिलेगा। इसमें 12 हजार रूपए तक का अपने ही राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने, 2 हजार रूपए पेंशन देने, महिलाओं को 4% ब्याज पर ऋण और किसानों को नगदी खेती के लिए 2500 महीना सहयोग देने का लक्ष्य रखा गया है।

Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel