दबंगो ने रोक लिया रास्ता, ग्रामीणों ने दिया शिकायत पत्र और रास्ता खोलवाने की मांग

दो-तीन दिन में रास्ता नहीं खुलवाया गया तो सभी ग्रामीण डीएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना देंगे

दबंगो ने रोक लिया रास्ता, ग्रामीणों ने दिया शिकायत पत्र और रास्ता खोलवाने की मांग

बस्ती।
 
बस्ती जिले में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग मिलकर कहीं जबरदस्ती रास्ता रुकवा रहा है तो कहीं जमीन कब्जा के मामले में हो रहे शिकायत तो पर जिलाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं यहां तक लोग मंदिर की जमीन भी नहीं छोड़ रहे कब्जा कर ले रहे हैं शिकायत के बावजूद भी लेखपाल की रिपोर्ट मानकर शिकायतको निस्तारण कर दिया जा रहा है
 
ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया निवासी वीरेन्द्र कुमार ने समाजसेवी अजय कुमार के साथ जिलाधिकारी और समाधान दिवस में पत्र देकर गांव के आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढा खोदकर रास्ता बंद किये जाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। दो-तीन दिन के अंदर रास्ता नहीं खोला गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए डीएम कार्यालय पर धन्य देंगे
 
अधिकारियों को दिये पत्र में कहा गया है कि गांव के ही शीला पत्नी जितेन्द्र, गीता पत्नी जोगिन्दर, परमेन्दर, पंकज कुमार पुत्रगण शत्रुघ्न, मंजीत, संजीत पुत्रगण जितेन्द्र आदि ने आम रास्ते में गड्ढा खोदकर पानी इकट्ठा कर रास्ता बंद कर दिया है। इस सम्बन्ध में अनेकोें बार पत्र दिया गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग किया कि आम रास्ते को खुलवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
 
पत्र देने के दौरान सन्तोष कुमार, अनिल, सोनू कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार, पुरूषोत्तम, रामदास, राम सहाय, अनीता, पुष्पा देवी, विमला देवी आदि शामिल रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel