प्रयागराज में जलभराव को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर निशाना।, बोले- घोटालों की पोल खोल रहा भ्रष्टाचार का गंदा पानी!।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बारिश के दौरान हो रहे जल भराव की तस्वीर शेयर कर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि प्रयागराज में 20 हजार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयाग वासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है।
स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी-अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गये हैं।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या हो रही है। इसे लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव सरकार को घेरने में जुटे हैं। उन्होंने इसके पहले गोरखपुर फिर आगरा में जलभराव को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने आगरा में जलभराव की समस्या पर सरकार पर तंज कसा था। जलभराव की समस्या को उठाते हुए बाल योगी के एक और वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है- ये भी गोरखपुर नहीं है, ये है भारत की पर्यटन राजधानी स्मार्ट सिटी आगरा! ये तालाब नहीं, सड़क पर जलभराव है।
इसके पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी और रोजगार नहीं है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। शिक्षार्थी और शिक्षक सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हैं। बीजेपी सरकार नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों बर्बाद करने की दोषी है।
इस सरकार ने देश के युवाओं को धोखा दिया है। नौजवानों से हर साल दो करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा किया था, लेकिन उसका वादा झूठा रहा। नौकरी के लिए परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों की संख्या कम कर पद समाप्त करना चाहती है। अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। बीजेपी सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर लगाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश की है। सचमुच उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List