कोरांव  ब्लॉक अंतर्गत महुली गाँव परसीदिया बस्ती का हाल हुआ बेहाल !

प्रपा के खेबॉक संवर्ग महुली गाँव के सीरिया बस्ती में नहीं हुआ कोई विकास कार्य इसर निकल कर मार्केट तौर मण्डी महुतों में जाने वाला सर्ग सिपाह

कोरांव  ब्लॉक अंतर्गत महुली गाँव परसीदिया बस्ती का हाल हुआ बेहाल !

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज के कोरांव क्षेत्र के महुली गाँव के परसीदिया बस्ती और मार्केट एवं ढहकारों की बस्ती के ग्रामीणवासी माँग रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से फरियाद ! 
 
प्रपा के खेबॉक संवर्ग महुली गाँव के सीरिया बस्ती में नहीं हुआ कोई विकास कार्य इसर निकल कर मार्केट तौर मण्डी महुतों में जाने वाला सर्ग सिपाह और पानी के सैलाब से हो जाना प्रतिवर्ष बांधित । यहाँ से मार्केट आने जाने में अभी दिकलों का सामना करना पड़ता है साथ ही इस गाँव में प्रधान ने लगभग 5 वर्षों के प्रधानी कार्यकाल में इस महुली ग्राम पंचायत की 9000 की आबादी वाले गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कर वाया गया है ।
 
ग्रामीणवासियो का कहना है की सरकार के खजाने से आने वाला विकास के लिए बजट का क्या किया जाता है आये हुये बजट का निरिक्षण करवाया जाये दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा करेप्शन 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel