गंगोत्री नगर वासियो के जन् जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा बिजली विभाग व नगर निगम ।

गंगोत्री नगर वासियो के जन् जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा बिजली विभाग व नगर निगम ।

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ।
 
वयनैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगोत्री नगर  मे मानक विहीन टेलीफोन के खंभे पर दिए गए बिजली कनेक्शन पर 25 घरों की बिजली जिसमें आए दिन खाबो में करंट उतरने का मामला सामने आया है ।
 
 आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को एक घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें रामसंपूर्ण घटना सीसी टीवी में कैद है गंगोत्री नगर निवासी राम मूर्ति  मिश्रा जी की गाय खंभे के पास से गुजर रही थी जिसमें खम्भे में करंट उतरा हुआ था जमीन पर पानी पड़े होने की वजह से बिजली ने गाय को खींच लिया ओर वो खंभे से चिपक के तड़प तड़प कर मर गई कई बार अधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में सूचित किया गया किंतु उनको इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा आए दिन लो वोल्टेज का भी सामना करना पड़ता है l
 
बिजली विभाग वाले जहां अवैध वसूली करना होता है वहां तत्काल पहुंचते हैं घटना स्थल का उनको कोई प्रभाव नहीं पड़ता कई बार मामला मीडिया मे प्रसारण भी किया जा चुका है अतः गंगोत्री नगर वासियो की शासन प्रशासन से यह गुहार है की जल्द ही मामले को संज्ञान में लिया जाए एवं बिजली के पोल लगाकर बंज् केबल की सप्लाई की जाए सम्पूर्ण गंगोत्री नगर वासियो की समस्या का समाधान किया जाए

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel