झूंसी में वरिष्ठ पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे!।
बाढ़ प्रभावित इलाके का कवरेज कर वापस घर लौटते समय हुआ फायरिंग।
On
स्वतंत्र प्रभातब्यूरो प्रयागराज।
झूंसी स्थानीय थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम झूंसी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली आपराधिक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इंडिया न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव और सहयोगी कैमरामैन अशोक अवस्थी पर दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात हमलावरों ने उनकी चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह हमला तब हुआ जब पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में कवरेज करने गए थे और वापस लौट रहे थे।
हमलावरों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि अमित श्रीवास्तव ने फुर्ती दिखाते हुए झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई।।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से कार को निशाना बनाया और तेजी से गोलियां बरसाईं। इस हमले से पत्रकार समुदाय में आक्रोश और डर का माहौल है। घटना के तुरंत बाद अमित श्रीवास्तव अपने सहयोगी पत्रकारों के साथ झूंसी थाने पहुंचे और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और फायरिंग के साक्ष्य जमा किए।
फॉरेसिंक टीम ने जांच के दौरान कार से बुलेट भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद गैंग और भूमाफिया, बालू माफिया के खिलाफ कई खबरें चलाई थीं, जिसके कारण यह हमला हुआ है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्र ने बताया कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List