उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने किया अमहा बायोगैस प्लांट का निरीक्षण
जैविक खाद के उपयोग को दिया बढ़ावा
सुपौल (बिहार.)।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत निर्मित अमहा, सुपौल स्थित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण उप विकास आयुक्त सुपौल सारा अशरफ ने किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट के संचालन की समीक्षा करते हुए जीविका समूह की दीदियों एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक से विस्तृत फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरडीए सुपौल के निदेशक, लेखा स्व-नियोजन एवं NEP, जिला समन्वयक सुपौल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सुपौल, जीविका दीदियां एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य मौजूद थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बायोगैस प्लांट से जुड़ी योजनाओं एवं लाभों की जानकारी प्राप्त की।
यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि जैविक खेती को भी प्रोत्साहित कर रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय किसानों को भी लाभ मिल रहा है।

Comment List