सुपौल में यातायात सुधार को लेकर हुई अहम बैठक

ई-रिक्शा व ठेला चालकों पर सख्ती के निर्देश

सुपौल में यातायात सुधार को लेकर हुई अहम बैठक

सुपौल (बिहार)।
शहर में बढ़ते जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, यातायात पुलिस निरीक्षक और सुपौल सदर थानाध्यक्ष भी शामिल हुए।

बैठक में बताया गया कि लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक एवं हुसैन चौक समेत कई प्रमुख स्थलों पर ई-रिक्शा और ठेला चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यातायात पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि बिना नंबर वाले ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं, सड़क पर खड़ी कर सवारी चढ़ाने-उतारने वालों पर भी जुर्माना लगाने का निर्देश मिला है।

सदर थानाध्यक्ष को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि पहले से खाली कराई गई अतिक्रमित जमीन पर दोबारा किसी भी हालत में कब्जा न होने दिया जाए। साथ ही नगर परिषद को सड़क किनारे ठेला लगाने वालों की पहचान कर उनका चालान काटने को कहा गया।

Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराए Read More Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराए

बैठक में नो-एंट्री व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने की भी बात कही गई। इसके लिए पुलिस लाइन, गौरवगढ़ चौक और डिग्री कॉलेज चौक पर पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया गया है। नगर परिषद को शहर में अतिक्रमण रोकने हेतु प्रचार-प्रसार करने और अतिक्रमण होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका Read More HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel