उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगा टूण्डला तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस
33 शिकायतो में से 2 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
शनिवार को टूण्डला तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनुराधा सिंह की अध्यक्षता में हुआ । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में कुल 33 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 12 शिकायतें विकास विभाग, 5 शिकायतें राजस्व विभाग, 8 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रहीं, जबकि शेष शिकायतें अन्य विभागों से जुड़ी थीं।

Read More सामूहिक विवाह में 43 जोड़े बने दंपती, पूर्व विधायक ने नवदम्पतियों को भेंट दी चांदी की बिछिया और पायलउपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए,ताकि शिकायतकर्ताओं को शीघ्र राहत मिल सके। मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया, वहीं शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया गया। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व समस्त राजस्व कर्मी सहित, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List