कुड़वा गांव में विषैले जंतु के काटने से छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घटना से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटि
कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा का मामला
नितीश कुमार ( संवाददाता )
कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग साढ़े 6 बजे स्कूल जाने की तैयारी में लगी 17 वर्षीय छात्रा काजल यादव की मौत विषैले जंतु के काटने से हो गई।

जानकारी के अनुसार अजय कुमार यादव की इकलौती पुत्री काजल यादव स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी, तभी किसी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचाया, जहाँ तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि काजल कक्षा 11 वीं की छात्रा थी।अस्पताल से पुलिस को मेमो के माध्यम से सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीएचसी दुद्धी के चिकित्सक विनोद सिंह ने बताया कि युवती को मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Comment List