बेतिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतभिडवा मलंग बाबा स्थान पर मेला का भव्य उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रेणु देवी रहीं उपस्थित

समस्त आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

बेतिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतभिडवा मलंग बाबा स्थान पर मेला का भव्य उद्घाटन, मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रेणु देवी रहीं उपस्थित

बेतिया। मझौलिया प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सतभिडवा मलंग बाबा स्थान पर वार्षिक मेले के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार की माननीय मंत्री रेणु देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

अपने संबोधन में मंत्री रेणु देवी ने कहा, "लोकपरंपरा का यह सामाजिक उत्सव जनमानस में आपसी सद्भावना, भाईचारा और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवंत रहती है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बल मिलता है।"

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय कला, भोजन और परंपरागत खेलों की भी झलक देखने को मिली।

मेला आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। समस्त आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel