समस्तीपुर में अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान, परिवार में मचा कोहराम

परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है

समस्तीपुर में अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान, परिवार में मचा कोहराम

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक मनीष यादव की मौत हो गई। घटना हेतीनपुर वार्ड 13 के काली-जोगी स्थान के पास की बताई जा रही है।

परिजनों के मुताबिक, मनीष यादव पिकअप वैन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार रात वह गांव में किसी जरूरी काम से निकले थे, तभी काली-जोगी स्थान के बीच सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहे। काफी देर बाद परिवार को जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भांजे अमरजीत राय ने बताया कि मामा घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है और आरोपी वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं  Read More Railway Station: हरियाणा में इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा हाईटेक, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel