अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ चुनाव में नरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष निर्वाचित
उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ के द्विवर्षीय चुनाव के परिणाम हुए घोषित ।
विनीत कुमार मिश्रा
लखनऊ |
उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ के द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। इस चुनाव में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
अध्यक्ष पद के लिए कुल 275 मत पड़े, जिनमें से 4 मत अवैध घोषित किए गए। इसमें नरेंद्र कुमार यादव ने 152 मत प्राप्त कर निर्णायक बढ़त के साथ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार मिश्रा को 119 मत मिले। नरेंद्र यादव इससे पहले संघ में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।
परिणाम घोषित होते ही कार्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। विजयी उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाईं, मिठाइयां खिलाईं और नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया।
चुनाव में अन्य पदों पर भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। उपाध्यक्ष पद पर संतोष सरोज ने 130 मत प्राप्त कर विजय हासिल की, जबकि माधुरी देवी को 99 और पियूष तिवारी को 40 मत मिले। महामंत्री पद पर योगेश कुमार वर्मा ने 139 मत से जीत दर्ज की, जबकि मुकुल कुमार को 133 मत प्राप्त हुए।
संयुक्त मंत्री पद पर मनोज कुमार ने 160 मत के साथ विजयी रहे, वहीं मो. शाकिब को 101 मत प्राप्त हुए। संगठन मंत्री पद पर अजय तिवारी ने 156 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि सुंदर लाल को 107 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर, जहां प्रशांत रघुवंशी ने 132 मत प्राप्त किए और पंकज द्विवेदी को 131 मत मिले। महज एक मत के अंतर से प्रशांत की जीत ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया।
विजयी होने के बाद अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मैं पहले भी कर्मचारियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से उठाता रहा हूँ और आगे भी पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहूँगा। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि सभी कर्मचारियों की एकजुटता और विश्वास की जीत है।"
पूरे चुनावी माहौल में कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और इष्टमित्र मतगणना स्थल पर मौजूद रहे और विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।

Comment List