कोन में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन , युवाओं ने किया कौशल का प्रदर्शन
दंगल प्रेमियों में भारी उत्साह, लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
कोन सहित बरवाडीह में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
नागपंचमी के अवसर पर कोन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार कोन सहित बरवाडीह में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। नागपंचमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोन और बरवाडीह में कुश्ती दंगल प्रेमियों ने अपना कौशल का किया प्रदर्शन । कुश्ती दंगल देखने के लिए क्षेत्रवासी समेत आसपास से बड़ी संख्या में दर्शक एकत्रित हुए और पहलवानों के रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक कोन संतोष पासवान ग्राम प्रधान व बरवाडीह ग्राम प्रतिनिधि नवीन कुमार ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने बताया कि यह दंगल वर्षों से लगातार आयोजित होता आ रहा है और आने वाले समय में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा।

Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई कार्यक्रम में कई पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक झूम उठे। जिसके क्रम में प्रधान प्रतिनिधि नवीन कुमार ने बताया कि शांति पूर्ण कुश्ती आयोजन में उपस्थित सभी ग्राम वासियों का भी पूर्ण सहयोग रहा और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर बरवाडीह कुश्ती संघ के अध्यक्ष नंदू प्रसाद, उपाध्यक्ष दशरथ राम, संचालककर्ता अकलाख अहमद सहित ग्राम प्रधान सुनीता देवी , प्रदीप कुमार एडवोकेट, एवं पूर्व जिला पंचायत विमलेश यादव उपस्थित रहे कोन सन्तोष पासवान ग्राम प्रधान, अनुज त्रिपाठी, अजय जायसवाल, भूपेंद्र शर्मा, दिनेश गुप्ता, आशीष दीपू, दयाशंकर मिश्रा, डॉ .प्रभाष सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Comment List