जोरुखाड़ गाँव में कुएँ में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ का मामला, परिजनों में मचा कोहराम
बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंताएँ बढ़ी
नितीश कुमार ( संवाददाता)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गाँव में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ एक चार वर्षीय मासूम की कुएँ में डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों में गहरा कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, 4 वर्षीय सिद्धांत पुत्र गम्मा सिंह निवासी जोरुखाड़, खेलते-खेलते घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कुएँ के पास पहुँच गया। अचानक, दुर्भाग्यवश वह कुएँ में गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर पर सिर्फ उसकी बड़ी बहन मौजूद थी। सिद्धांत के पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, जबकि माँ अपने बड़े बेटे को हॉस्टल से लेने गई थीं। दादा-दादी भी दुद्धी बाजार गए हुए थे, जिससे घर पर उस समय कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था जो तुरंत मदद कर पाता।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, ग्रामीणों की मदद से मासूम बालक को कुएँ से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा और वे गहरे सदमे में आ गए।
गाँव के प्रधान विमल यादव ने इस दु:खद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरा परिवार इस त्रासदी से टूट गया है। घटना की सूचना अस्पताल के माध्यम से पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने पूरे गाँव को गमगीन कर दिया है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।

Comment List