सोनभद्र के ओबरा में दलित किशोरों से बर्बर मारपीट जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी

ओबरा में आरोपियों का अपराधिक इतिहास, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग

सोनभद्र के ओबरा में दलित किशोरों से बर्बर मारपीट जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी

ओबरा थाना क्षेत्र ओबरा कॉलोनी की घटना

अजित सिंह/ राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार, 26 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे, चूड़ी गली में दो दलित किशोरों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं। इस हमले में दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पीड़ित किशोरों के पिता ने ओबरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने हमलावरों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।

IMG-20250728-WA0525

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

ओबरा कॉलोनी निवासी रमेश कुमार (पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल), जो अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं जिसने ओबरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे उनके 13 वर्षीय बेटे आशुराव और 16 वर्षीय बेटे आयुष को चूड़ी गली, ओबरा में कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में मुख्य विपक्षी के रूप में अल्तमस (पुत्र स्वर्गीय हमीद वारसी, निवासी टैक्सी स्टैंड ओबरा) और उसके साथियों बाबू उर्फ राहुल व मोनू उर्फ कल्लू (पुत्र वकील चंद वर्मा, निवासी चूड़ी गली, मालिन बस्ती) का नाम लिया है।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

IMG-20250728-WA0497

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

पीड़ितों के पिता रमेश कुमार जब घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर चूड़ी गली पहुंचे और हमलावरों से पूछा कि उनके बेटों को क्यों मारा गया, तो आरोप है कि अल्तमस और मोनू ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए कहा, दोबारा चूड़ी गली में दिखाई पड़ेगा तो जान से मार दिया जाएगा। हम लोगों के ऊपर कई मुकदमे हैं, एक और सही। यह कहते हुए वे वहां से फरार हो गए।

IMG-20250728-WA0503

आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास और प्रशासन पर सवाल जरूर खड़ा किया है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अल्तमस के पुराने आपराधिक इतिहास का भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अल्तमस ने इससे पहले एक पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला किया था और अनुज त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति पर भी चाकू से हमला किया था।

रमेश कुमार ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त किया है कि ऐसे कई मुकदमों के बावजूद अल्तमस जैसे अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सीधा सवाल किया है कि ऐसे मुजरिमों पर आखिर क्या कार्रवाई की जा रही है। क्योंकि ये गिरोह बनाकर चलते हैं और किसी भी धारदार हथियार से किसी भी व्यक्ति या बच्चे पर हमला करने से नहीं हिचकते। जिसकी वजह से ओबरा में गुंडाराज कायम हो गया है और आम जनता का जीना दूभर हो गया है।

उन्होंने शासन-प्रशासन से कड़ा आग्रह किया है कि ऐसे मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। ऐसे अपराधी आगे चलकर किसी की हत्या भी कर सकते हैं, इसलिए उन्हें तत्काल जेल के सलाखों के पीछे होना चाहिए। यह घटना 26 जुलाई 2025 को हुई थी, जिसकी लिखित तहरीर रमेश कुमार ने अगले दिन, 27 जुलाई 2025 को ओबरा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel