मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 10 रेलवे स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल
रेलवे को राजस्व बढ़ोतरी की उम्मीद
समस्तीपुर रेलवे मंडल के लिए बड़ी खबर है।केंद्र सरकार ने समस्तीपुर रेलवे मंडल की सीमा विस्तार को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। अब मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर रेलखंड तक का संचालन सोनपुर मंडल से हटाकर समस्तीपुर मंडल को सौंप दिया गया है। यह बदलाव आगामी 1 सितंबर 2025 से लागू होगा।
रेलवे को राजस्व बढ़ोतरी की उम्मीद
ये स्टेशन यात्री और माल ढुलाई के लिहाज से बेहद अहम माने जाते हैं। इनके जुड़ने से समस्तीपुर मंडल को आय में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नए क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
नई क्षेत्राधिकार सीमाएं तय
सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों की नई सीमाएं भी तय कर दी गई हैं। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50, मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच किलोमीटर 92.800, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी के बीच किलोमीटर 0.744, और समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम के बीच किलोमीटर 36.820 अब समस्तीपुर मंडल के अधीन आएंगे।
रेल मंत्री ने पहले ही दिया था संकेत
इस विस्तार का संकेत पिछले दिनों समस्तीपुर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया था। उन्होंने इसे मंडल के विकास और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में बड़ा कदम बताया था।
क्या होगा असर
अब इन स्टेशनों से संचालित ट्रेनों का पूरा नियंत्रण समस्तीपुर मंडल के कंट्रोल रूम के हाथ में होगा। यहां के रेलकर्मी समस्तीपुर मंडल प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। इससे संचालन में सुगमता आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
समस्तीपुर मंडल प्रशासन ने रेलखंड विस्तार को लेकर तैयारियां शुरू कर

Comment List