मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
हेडर पेज पर दिए गए पते आदि विवरणों की सही-सही जांच करने का भी निर्देश दिया
बिहार के सुपौल से जितेन्द्र कुमार "राजेश"
बैठक में सुपौल जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन की तैयारियों की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के उपरांत अंतिम रूप से अनुमोदित सूची के अनुरूप मतदान केंद्र निर्धारित हैं या नहीं, इसकी पुष्टि सुनिश्चित की जाए। साथ ही BETA Mark निर्वाचक सूची को डाउनलोड कर मतदाता संख्या, हेडर पेज पर दिए गए पते आदि विवरणों की सही-सही जांच करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा तत्काल उपलब्ध कराई गई BETA Mark सूची को सभी निर्धारित मानकों के अनुरूप भली-भांति जांचने के बाद ही BETA Mark हटाकर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाए।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्य में सतर्कता और पारदर्शिता बरतने की सख्त हिदायत दी गई, ताकि आगामी निर्वाचन कार्य निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Comment List