सेवा भारती ने बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से हरियालीतीज महोत्सव मनाया

सेवा भारती ने बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से हरियालीतीज महोत्सव मनाया

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-
सेवा भारती ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से हरियालीतीज महोत्सव मनाया । सेवा भारती टूण्डला में सेवा कार्य के साथ साथ भारतीय सांस्कृति एवं परंपराओं को भी जीवित रखने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की आरती के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में हर वर्ग की माता बिहिनों ने बड़ चढ कर भाग लिया।
 
उनका कहना है कि महिलाओं के लिए टूण्डला में  कोई संसाधन नहीं है जहाँ उनका सामाजिक एवं मानसिक विकास हो सके ।सेवा भारती एक ऐसी संस्था है  कि जो प्रतिवर्ष टूण्डला की बहिनों के मध्य पुरानी मल्हार,खेलकूद प्रतियोगिता, श्रंगार सज्जा इत्यादि कराती हैं और आगे भी जारी रखेगी I
सेवा भारती ने बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से हरियालीतीज महोत्सव मनाया
 
इस कार्यक्रम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की पूर्व  प्राचार्य मधु शर्मा की अध्यक्षता रही और मुख्य अतिथि रेनू शर्मा और मुख्य वक्तव्य शिखा का रहा ओर संचालन डॉ सुभाषिनी ने किया। सेवा भारती की बहनों के अथक प्रयास से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel