बलरामपुर दो पुलों के निर्माण पर खर्च होंगे 13 करोड़ रुपये

हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग पर झिन्ने नाला व लौकहवा डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले की बाढ़ का पानी हर वर्ष भरने से सदर तहसील की करीब डेढ़ लाख आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है।

बलरामपुर दो पुलों के निर्माण पर खर्च होंगे 13 करोड़ रुपये

स्वतंत्र प्रभात 
रमेश कुमार यादव 
बलरामपुर 
 
 
दो पुलों के निर्माण पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर झिन्ने नाला व लौकहवा डिप पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। दोनों पुलों का निर्माण होने के बाद सदर तहसील के डेढ़ लाख लोगों को बाढ़ के बावजूद सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। पुल न होने से बाढ़ के दौरान जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। कई वर्षों से हेंगहा पहाड़ी नाले के बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलने वाली है।
 
हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग पर झिन्ने नाला व लौकहवा डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले की बाढ़ का पानी हर वर्ष भरने से सदर तहसील की करीब डेढ़ लाख आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। झिन्ने नाला पर 5.35 करोड़ और लौकहवा डिप पर 7.65 करोड़ रुपये से पुलों का निर्माण कराने की तैयारी है। दोनों स्थानों पर पुल निर्माण न होने से सड़क पर दो से तीन फिट तक बाढ़ का पानी भर जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है।
 
लौकहवा डिप पर बाढ़ का पानी भरने से हरैया सतघरवा, शिवपुरा, ललिया व बरदौलिया बाजार के साथ 75 से अधिक गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हेंगहा पहाड़ी नाले में बाढ़ आने से पानी प्रानपुर-सिटकिहवा मोड़ पर अमरहवा डिप व बजरडीह गांव के पास सड़क पर भर जाता है, इससे कई गांव टापू बन जाते हैं। मदारगढ़, कमदी, परसहवा, ठड़क्की, बनघुसरी, इटैहिया, चनिया कोट, किला, भुसैलिया, पिट्ठा, लखनीपुर, लौकहवा, ओदरहिया, नरायनपुर, प्रतापपुर व बुड़ंतपुर सहित 25 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भर जाता है। ललिया-कोड़री मार्ग पर स्थित झिन्ने नाला डिप पर दो से तीन फीट तक बाढ़ का पानी भर जाता है। लौकहवा गांव के पास हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग के डिप पर पुल का निर्माण होने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
 
 
ग्राम प्रधान की जा चुकी है जान
समाजसेवी युगल किशोर शुक्ल बताते हैं कि, हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग पर झिन्ने नाला व लौकहवा डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले में बाढ़ आने पर पानी का तेज बहाव हो जाता है। लौकहवा डिप पर बाढ़ के दौरान डिप पार कर रहे ग्राम प्रधान चेतराम वर्मा बह गए थे, इसमें उनकी जान चली गई थी। पिछले वर्ष कई लोग बाढ़ में हादसे का शिकार होते-हाेते बचे थे।
दोनों पुलों के निर्माण को मिली मंजूरी, शैलेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग पर झिन्ने नाला व लौकहवा डिप पर पुलों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। आगणन तैयार करके शासन को भेजा गया है। बजट मिलने पर दोनों स्थानों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel