फुटबॉल प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्गों में राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सिधाव की टीम ने मारी बाजी

खेलो इंडिया स्माल सेंटर कोच, फखरुद्दीन आदि महत्वपूर्ण भूमिका रहे

फुटबॉल प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्गों में राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सिधाव की टीम ने मारी बाजी

बेतिया। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025, दिनांक 26 जुलाई 2025 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में संपन्न हो गई ।इस प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग यथा अंडर 15 केवल बालक तथा आयु वर्ग अंडर 17 में बालक -बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयु वर्ग अंडर 17 बालिका वर्ग में दो टीमे यथा उच्च विद्यालय बखरी तथा राज संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतिया के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें उच्च विद्यालय बखरी की टीम ने शुरू से ही राज संपोषित उच्च विद्यालय बेतिया की टीम पर दबाव बनाए रखी, मध्यांतर से पूर्व गीता कुमारी, बिंदिया कुमारी, प्रीति कुमारी ने एक-एक गोल करके टीम को उत्तम शिखर पर पहुंचा दी।

मध्यांतर के बाद रानी कुमारी ने एक और गोल करके राज संपोषित उच्च विद्यालय बेतिया को शून्य पर ही आउट कर दी ।इस प्रकार इसी वर्ग अंडर 17 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय बखरी ने 4-0 से स्कोर खड़ा कर विजेता का ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग में चार टीमे में यथा राज  संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्नाटांड़, उच्च विद्यालय बखरी, राज संपोषित उच्च विद्यालय बेलसंडी व राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय सिंधाव ने भाग लिया। इसका पहला मैच राज संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्नाटांड़ बनाम उच्च विद्यालय बखरी के बीच निर्धारित समय तक खेल खेला गया ।निर्धारित समय तक कांटे की टक्कर रहा। पेनल्टी शूट के आधार पर राज संपोषित उच्च विद्यालय हर्नाटांड़ की टीम ने 3 0 से स्कोर खड़ा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।

दूसरा मैच उच्च विद्यालय बेलसंडी बनाम  राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सिधाव के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों कोई  गोल न कर सकी। अंत में पेनल्टी शूट के आधार पर राजकीय आवासीय अंबेडकर अंबेडकर विद्यालय सिधाव ने 3-1 से स्कोर खड़ा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली । इस आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सीधाव बनाम राज संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्नाटांड़ के बीच खेला गया जिसमें मध्यांतर से पूर्व राजकीय आवासीय विद्यालय सीधाव की टीम ने एक गोल कर से

बढ़त बना ली। इस प्रकार राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय  सीधाव की टीम ने एक गोल के आधार पर आयु वर्ग अंडर 17 का विजेता बनी और आयु वर्ग अंडर 15 बालक वर्ग में कुल तीन टीम यथा रामदयाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय अमवा मझार, राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय सिधाव व उच्च विद्यालय सिठी। माध्यमिक विद्यालय सिटी।इस आयु वर्ग का पहला मैच रामदयाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय अमवा मझार बनाम राजकीय आवासीय विद्यालय सीधाव के बीच खेला गया जिसमें राजकीय अंबेडकर विद्यालय सिधाव की टीम ने एक गोलकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। उच्च माध्यमिक विद्यालय सिठी को बाई मिलने के कारण फाइनल मुकाबला उच्च विद्यालय सिठी बनाम  राजकीय अंबेडकर विद्यालय सीधाव के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमों का मुकाबला कांटे की टक्कर रहा।अंत में पेनल्टी शूट के आधार पर राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय 3-1 से गोल कर ट्रॉफी पर विजय प्राप्त कर ली। इस प्रकार आयु वर्ग 15 बालक तथा  17 बालक दोनों वर्ग में राजकीय आवासीय अंबेडकर विद्यालय सीधाव चैंपियन रहे। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार राष्ट्रीय रेफरी, श्याम कुमार चौधरी एकलव्य कोच, ममता कुमारी खेलो इंडिया स्माल सेंटर कोच, फखरुद्दीन आदि महत्वपूर्ण भूमिका रहे।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेंगें 2 लाख रुपए Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेंगें 2 लाख रुपए

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel