एकमा के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा

अभिभावकों व शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के भविष्य पर की चर्चा

एकमा के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा

एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार सहित एकमा प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई।

बीआरसी परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में, अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एकमा में प्रधानाध्यापिका सारिका द्विवेदी की अध्यक्षता में, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में, प्राथमिक विद्यालय देवीगंज रसूलपुर में प्रधान शिक्षिका अनिता कुमारी पांडेय की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, अभिभावकों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। संगोष्ठी में अभिभावकों के साथ मिलकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।


इस दौरान व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण आदि जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई। अभिभावकों व शिक्षकों ने मिलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण बनाने व बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, होमवर्क चैक करने, डेली डायरी में होमवर्क चेक कर अभिभावकों द्वारा अपने हस्ताक्षर कर भेजने व बच्चों को अनुशासित रखने आदि पर विशेष चर्चा की गई।
प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि इस संगोष्ठी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और बच्चों के शैक्षिक व व्यक्तिगत विकास में सहयोग करना है। अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने का संकल्प लेने के बाद संगोष्ठी का समापन हुआ।


संगोष्ठी में शिक्षिका अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, छविनाथ मांझी, कमल कुमार सिंह, सनोज कुमार, राज मोहम्मद अंसारी, अरुण सिंह, संध्या देवी, राजकुमारी देवी, राजमुनी देवी मुन्नी देवी, जितेंद्र कुमार महतो आदि अन्य लोग शामिल रहे।

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel