बिहार के पत्रकारों को बड़ी सौगात, सम्मान पेंशन योजना के तहत बढ़ी पेंशन राशि
पत्रकार संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है
पटना-: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब राज्य के सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपए की जगह 15,000 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इस आशय का निर्देश संबंधित विभाग को दे दिया गया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुविधाओं का सरकार शुरू से ही ध्यान रख रही है ताकि वे निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।
सरकार के इस फैसले से राज्य भर के वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पत्रकार संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार "राजेश"

Comment List