ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई कबाड़ व्यवसायी सहित 2 गिरफ्तार, 3 नाबालिग हिरासत में, 10 लाख रुपये का चोरी का सामान और वाहन बरामद

ओबरा पुलिस को मिली सफलता, कबाड़ व्यवसाइयों में हड़कम्प

ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई कबाड़ व्यवसायी सहित 2 गिरफ्तार, 3 नाबालिग हिरासत में, 10 लाख रुपये का चोरी का सामान और वाहन बरामद

ओबरा थाना क्षेत्र की घटना

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र -

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, ओबरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण, और प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में, आज 25 जुलाई 2025 को थाना ओबरा पुलिस ने चोरी से संबंधित एक बड़े मामले का खुलासा किया है।

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 159/25 धारा 305(क), 331(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित मामले में, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब 6:30 बजे चोपन रोड, बिल्ली चढ़ाई से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी (पुत्र स्व. काशीनाथ अग्रहरी, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष),दीपक कुमार उर्फ मोखे (पुत्र लालजी, निवासी बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष)

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

बरामदगी का विवरण। पुलिस ने मौके से 143 किलो तांबा (मोटर बेंडिंग तांबे का तार) और 120 किलो एल्युमीनियम का तार बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कुल कीमत करीब 02 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन (कीमती 08 लाख रुपये) भी बरामद कर लिया गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर, उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों और अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी किशोरों को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। पूछताछ में हुआ खुलासा कैसे हुई थी चोरी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों और बाल अपचारियों ने बताया कि दिनांक 16/17 जुलाई 2025 की रात उन्होंने डाला मोड़ से आगे स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की छत (सीट) काटकर तांबे का तार चोरी किया था।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

यह चोरी किया गया तार कबाड़ व्यवसायी सुनील कुमार अग्रहरी की दुकान पर बेचा गया था। मुखबिर की सूचना पर कबाड़ व्यवसायी सुनील अग्रहरी को चोरी का खरीदा हुआ तांबे का तार (कुल वजन करीब 143 किलो) और एल्युमीनियम (कुल वजन 120 किलो) एक स्कार्पियो वाहन से वाराणसी ले जाते समय बिल्ली चढ़ाई के पास से गिरफ्तार कर बरामद किया गया। इस संबंध में थाना ओबरा में वादी सुमंत मौर्या द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 159/2025 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अब इसमें धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। 03 नफर बाल अपचारी। बरामदगी का विवरण

 तांबा कुल 143 किलो (मोटर बेंडिंग में प्रयोग होने वाला तांबे का तार) ,एल्युमीनियम का तार कुल वजन करीब 120 किलो (कुल अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये),विक्री का कुल 7000 रुपया नकद बरामद। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो नं.-UP82R7941 बरामद (कीमत 08 लाख रुपये)। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण उप-निरीक्षक रामसिंह यादव, उप-निरीक्षक राजेश दुबे, उप-निरीक्षक रामलोचन,कांस्टेबल धर्मेंद्र राजभर, कांस्टेबल प्रवीण कुमार राय, महिला कांस्टेबल रीनू, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र।यह कार्रवाई सोनभद्र पुलिस की चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने और अपराधियों को पकड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel