ओबरा में सुभाष पेट्रोल पंप का छत गिरा, बड़ा हादसा टला

प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर लोगों ने उठाया सवाल, लोगों ने किया कार्रवाई की मांग

ओबरा में सुभाष पेट्रोल पंप का छत गिरा, बड़ा हादसा टला

ओबरा नगर के सुभाष पेट्रोल पम्प की घटना

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

 आज शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे ओबरा नगर के व्यस्त ओबरा बैरियर स्थित सुभाष पेट्रोल पंप पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। ग्राहकों को धूप और बारिश से बचाने के लिए पेट्रोल पंप के ऊपर बना छज्जा (छत) अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। यह गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान पेट्रोल पंप पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, अन्यथा कोई गंभीर अप्रिय घटना घट सकती थी।

IMG_20250725_190515

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

मेसर्स सुभाष एंड ब्रदर्स के नाम से संचालित यह सुभाष पेट्रोल पंप ओबरा बैरियर पर होने के कारण हमेशा भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है। यहां 24 घंटे ग्राहकों को ईंधन मिलता है, जिस कारण यह पेट्रोल पंप लगातार व्यस्त रहता है। हादसे के वक्त भीड़ कम होने की वजह से किसी को गंभीर चोट नहीं आई और न ही कोई जनहानि हुई। इस घटना ने एक बार फिर पेट्रोल पंपों के रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे व्यस्त स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी संरचनाओं का नियमित निरीक्षण होना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंप की संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल जांच करानी चाहिए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel