पश्चिम चंपारण में सूखे का संकट, किसान बेहाल – भाकपा ने जिला पदाधिकारी को सोपा मांग पत्र
दुकानदार कालाबाज़ारी या गड़बड़ी करता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को दें — सख्त कार्रवाई की जाएगी
बेतिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने आज जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण से मुलाकात कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में बारिश की घोर कमी के कारण धान की फसलें सूख रही हैं और अब ट्यूबवेल से भी पानी नहीं निकल पा रहा है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक वर्षा नहीं होने के कारण किसानों की खरीफ फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। यदि जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो रबी फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। भाकपा नेता ने किसानों को आवश्यक राहत और सहयोग देने, साथ ही किसानों से ऋण वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की और इससे संबंधित एक आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा।
भाकपा जिला सचिव ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और सरकार ने किसानों की स्थिति पर गंभीरता नहीं दिखाई, तो भाकपा किसानों के हक़ में सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

Comment List