अंबेडकर चौराहा के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाइक सवार युवक की मौत
परिजनों में मचा कोहराम, लोगों ने किया ट्रैफ़िक मिरर सहित संकेतक लगाने की मांग
विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव के अंबेडकर चौराहा के पास की घटना
नितीश कुमार ( संवाददाता)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव के अंबेडकर चौराहा के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय लालमन यादव पुत्र ज्ञानी यादव निवासी हरनाकछार अपने बाइक से कही जा रहा था कि हरनाकछार गांव के अंबेडकर चौराहा के पास बाइक अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई।

जिससे बाइक सवार लालमन घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घायल को विन्ढमगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन के द्वारा घायल को निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी मे लाया गया। जहाँ सूचना के बाद अस्पताल पहुँचे चिकित्सक ने जांच के बाद लालमन को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दे कि मृतक लालमन यादव का विवाह बीते 8 मई 2025 को ग्राम पंचायत दिघुल में हुआ था। वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुटी ।

Comment List