सुपौल में बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन

नवाचार और उद्यमिता को मिली नई उड़ान

सुपौल में बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन

बिहार के सुपौल जिले में युवाओं के नवाचार और स्टार्टअप क्षमताओं को एक नई दिशा देने हेतु बिहार आइडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में किया गया। यह कार्यक्रम जिला उद्योग केंद्र, सुपौल की सहायता से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में नवाचार एवं उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सावन कुमार ने युवाओं को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि, "नवाचार ही भविष्य है और युवा वर्ग को अपने विचारों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए।"

कार्यक्रम में उद्योग विभाग, बिहार, पटना से पधारे अम्ब्रेस आनंद एवं राजीव कुमार ने बिहार आइडिया फेस्टिवल की रूपरेखा एवं उद्देश्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उद्योग एवं स्टार्टअप क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Haryana: हरियाणा में हड़ताली डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई, वेतन रोकने के आदेश Read More Haryana: हरियाणा में हड़ताली डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई, वेतन रोकने के आदेश

जीविका के जिला प्रबंधक दीपक कुमार यादव ने जीविका की भूमिका पर प्रकाश डाला।

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

जीविका दीदी गीता देवी ने आत्मनिर्भर बनने की अपनी प्रेरणादायक कहानी साझा की।

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

ETM बाइक के फाउंडर रवि शेखर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर युवाओं को प्रोत्साहित किया।

नया व्यापार के संस्थापक रोशन कुमार एवं लाइका के फाउंडर आशुतोष कुमार ने भी अपने-अपने स्टार्टअप की प्रेरक यात्राएं साझा कीं।


जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उद्यमियों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला नियोजन कार्यालय के अमरेंद्र कुमार ने इस फेस्टिवल की उपयोगिता और इसके माध्यम से उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को नवाचार की दिशा में निरंतर सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल के तहत राज्य में 10,000 स्टार्टअप आइडिया जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से सुपौल जिले से अब तक 581 आइडिया रजिस्टर हो चुके हैं — जो कोशी प्रमंडल में सर्वाधिक और राज्य में चौथे स्थान पर है। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का सफल संचालन स्टार्टअप सेल के इंचार्ज श्री शादाब आजम सिद्दीकी एवं प्रदीप कुमार के निर्देशन में किया गया। धन्यवाद ज्ञापन भी इनके द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन में संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। स्टार्टअप सेल, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब एवं मीडिया सेल के छात्रों का योगदान भी विशेष रूप से सराहनीय रहा।

यह आयोजन न केवल छात्रों को मंच प्रदान करता है, बल्कि सुपौल को बिहार में नवाचार के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम भी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel