जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक
योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता पर विशेष जोर
सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की एक अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बुडको, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भवन प्रमंडल, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना, लघु सिंचाई प्रमंडल, शीर्ष कार्य प्रमंडल, पूर्वी-पश्चिमी तटबंध प्रमंडल तथा विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी कार्यकारी एजेंसियां भूमि से संबंधित मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली भूमि विवाद निपटान बैठक में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
बुडको को सुपौल नगर भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। वहीं, विद्युत आपूर्ति प्रोजेक्ट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (सुपौल/राघोपुर) को छातापुर क्षेत्र में उत्पन्न बिजली समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जिले के विकास कार्यों को गति देने हेतु विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यों की सघन निगरानी की रणनीति पर भी विचार किया गया।

Comment List