अश्विनी श्रीवास्तव बने समस्तीपुर रेल मंडल के नये डीआरएम

प्रशासनिक कार्यों में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है

अश्विनी श्रीवास्तव बने समस्तीपुर रेल मंडल के नये डीआरएम

रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सोनपुर और समस्तीपुर समेत देशभर के 32 रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का तबादला कर दिया। यह बदलाव संबंधित अधिकारियों के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद किया गया है।

नए तबादला आदेश के तहत अमित शरण को सोनपुर रेल मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। इसके पहले वे उत्तर रेलवे में नॉन-फंक्शनल हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में पदस्थापित थे। वहीं समस्तीपुर रेल मंडल की जिम्मेदारी अब अश्विनी श्रीवास्तव को सौंपी गई है।अश्विनी श्रीवास्तव इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे।

रेलवे बोर्ड के स्थापना निदेशक रविंद्र पांडेय ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। नए डीआरएम के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों रेल मंडलों में प्रशासनिक कार्यों में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel