होटल संचालक शिवम मिश्रा ने स्कूली बच्चों संग मनाया 30वां जन्मदिन, दिया सेवा का संदेश
ट्रिपल एस होटल के संचालक शिवम मिश्रा ने एक अनूठी मिसाल पेश किया।
युवा समाज सेवी शिवम मिश्रा ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, वितरित किये भोजन के पैकेट
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
आजकल जहां लोग अपना जन्मदिन आलीशान होटलों और दूरदराज के ठिकानों पर हजारों रुपये खर्च कर मनाते हैं, वहीं डाला के वैष्णो मंदिर के समीप स्थित ट्रिपल एस होटल के संचालक शिवम मिश्रा ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने दिखावे की परंपरा से हटकर, अपना 30वां जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर और उन्हें भोजन कराकर मनाया।

युवा समाजसेवी और व्यवसायी शिवम मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर 200 से अधिक नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ केक काटने के बाद, उन्होंने सभी को भोजन के पैकेट वितरित किए। यह आयोजन निश्चित रूप से बच्चों के लिए यादगार रहा होगा और उन्हें समाज सेवा का महत्व भी समझाएगा।
इस अवसर पर शिवम मिश्रा ने कहा, मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। उन्होंने आगे बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सेवा भाव से अपना जन्मदिन मनाया है; वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं और आगे भी जरूरतमंद लोगों के बीच रहकर ही अपना जन्मदिन मनाना चाहेंगे। शिवम ने अपनी प्रेरणा का श्रेय अपने पिता उमेश चंद्र मिश्रा को दिया। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक अच्छे और साहसी इंसान हैं, जो आज भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस नेक पहल के दौरान अरविंद शुक्ला और शरद चंद्र पांडेय सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिवम मिश्रा के इस कार्य की सराहना की। शिवम मिश्रा का यह कदम समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है कि जन्मदिन जैसे अवसरों को व्यक्तिगत खुशियों के साथ-साथ समाज के हित में भी उपयोग किया जा सकता है।

Comment List